एक मुलाकात दिलीप षडंगी जी से | संघर्ष और सफलता की पूरी कहानी

एक मुलाकात दिलीप षडंगी जी से | संघर्ष और सफलता की पूरी कहानी

छत्तीसगढ़ी जस गीतों के स्वर सम्राट दिलीप षड़ंगी जी जिन्होंने आमा पान के पतरी, घर घर दिया माता, कोरी कोरी नरियर जैसे लोकप्रिय जस गीतों से जन मानस के ह्रदय में स्थान बनाया वहीं प्रेम गीत और अन्य क्षेत्रीय भाषाओ के गीतों को भी अपनी आवाज़ दी। साथ ही बालीवुड के गायको से भी छत्तीसढ़ी गीत गवाये है। इस वीडियो में दिलीप षड़ंगी जी ने अपने पूरे सफर की मुश्किलों और सफलताओ पर खुलकर बात की है। आप सभी को ज़रूर पसंद आयेगी।

दिलीप षडंगी जी – संघर्ष और सफलता की कहानी

बचपन से लेकर अब तक की सफलताओ /असफलताओ पर षडंगी जी से पूरी चर्चा एक्टर एंकर डांसर गायक और अब राजनीति तक का सफर पूरी बात |

error: Content is protected !!