रिकार्ड ब्रेक सफलता मिल रही है इस गीत को | हम तो आदिवासी आन | 5 लाख से अधिक बार देखा गया सिर्फ 5 दिनों में
आदिवासीयो के गौरव सम्मान को अभिनंदन करता यह वीडियो एलबम गीत हम तो आदिवासी आन ,,यह गीत आदिवासियों की समृद्ध शाली सांस्कृतिक धरोवर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस गीत के माध्यम से पूरे भारत वर्ष की आदिवासियों के साथ साथ खास कर बस्तर अंचल के आदिवासियों की प्रकृति प्रेमी होने का भाव जल जंगल जमीन और उनकी रहन सहन जीवन शैली जैसी विविधिताओ का इस गीत मे समावेश किया गया है। बस्तर अंचल के आदिवासियों की बानंगी विशेष पोशाक पहनावा संस्कृति पर आधारित यह गीत आदिवासियों के उनकी सांस्कृतिक धरोवर विरासत को पूरे भारत वर्ष के मानचित्र पटल पर दर्शाया जाना इस गीत का मुख्य उद्देश्य है।और यह गीत बहुत कम दिनों में सोशल मीडिया पर काफी ख्याति अर्जित कर लाखों लाखों व्युवर्ष के द्वारा लाइक कॉमेंट्स हमें प्राप्त हो रहा है
हिरेश सिन्हा जितेश्वरी सिन्हा को पूरे विश्व और छत्तीस गढ़ के आदिवासियों के द्वारा मिल रहे अपार प्रेम स्नेह के प्रति हम आत्मीय आभार मानते हैं।
सदा मंगल ,प्रेम सद्भाव हमारा सबसे बना रहे । जय बस्तर जय जोहार जय सेवा जय छत्तीस गढ़
Bastar CG Songs
Hiresh Sinha & Jiteshwari Sinha New Bastar Song