हम तो आदिवासी आन-Hiresh Sinha New CG Video Song

हम तो आदिवासी आन (New Bastariha Video Song)

  • आँखों को शुकुन देने वाले जलप्रपातों का
  • अनूठा दृश्य
  • ह्रदय को आह्लादित करने वाली सुमधुर गीत संगीत आवाज़

बस्तर की प्राकृतिक सौन्दर्य का वर्णन लिए बस्तरिहा गीत हिरेश सिन्हा एवं जीतेश्वरी जी की आवाज़ में *हम तो आदिवासी आन*

हिरेश सिन्हा जितेश्वरी सिन्हा ❤️कृत❤️

🏹 हम तो आदिवासी आन 🏹

आँखों को शुकुन देने वाले
बस्तर की सुन्दर प्राकृतिक वादियों, जल प्रपात जल कुंडो का मनोरम दृश्य,सुमधुर गीत संगीत आवाज़ की परवाज वीडियो एल्बम

आदिवासीयो के गौरव सम्मान को अभिनंदन करता यह वीडियो एलबम गीत हम तो आदिवासी आन ,,यह गीत आदिवासियों की समृद्ध शाली सांस्कृतिक धरोवर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस गीत के माध्यम से पूरे भारत वर्ष की आदिवासियों के साथ साथ खास कर बस्तर अंचल के आदिवासियों की प्रकृति प्रेमी होने का भाव जल जंगल जमीन और उनकी रहन सहन जीवन शैली जैसी विविधिताओ का इस गीत मे समावेश किया गया है। बस्तर अंचल के आदिवासियों की बानंगी विशेष पोशाक पहनावा संस्कृति पर आधारित यह गीत आदिवासियों के उनकी सांस्कृतिक धरोवर विरासत को पूरे भारत वर्ष के मानचित्र पटल पर दर्शाया जाना इस गीत का मुख्य उद्देश्य है।और यह गीत बहुत कम दिनों में सोशल मीडिया पर काफी ख्याति अर्जित कर लाखों लाखों व्युवर्ष के द्वारा लाइक कॉमेंट्स हमें प्राप्त हो रहा है
हिरेश सिन्हा जितेश्वरी सिन्हा को पूरे विश्व और छत्तीस गढ़ के आदिवासियों के द्वारा मिल रहे अपार प्रेम स्नेह के प्रति हम आत्मीय आभार मानते हैं।
सदा मंगल ,प्रेम सद्भाव हमारा सबसे बना रहे । जय बस्तर जय जोहार जय सेवा जय छत्तीस गढ़,,

यह गीत राजा राव पठार पर आयोजित वीर मेला दिनांक 8,9,10 दिसंबर वर्ष 2024 के पावन अवसर पर आदिवासी भाइयों को सादर समर्पित है…….. 🏹❤️🙏।

हम तो आदिवासी आन-Hiresh Sinha New CG Video Song

Bastar Video Song

Hum To Aadivasi Aan

Hum to adivasi aan

जस झांकी प्रतियोगिता के वीडियो यहाँ देखे

Bastar Mocho Video Song

error: Content is protected !!